Headline

अग्निवीर योजना और 30 लाख सरकारी नौकरीयों के दम पर भाजपा को लपेटने की कोशिश में कांग्रेस।

भाजपा Vs कांग्रेस

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आ चुका है जोश

***************************************

चुनाव के आखिरी समय तक बिल्कुल मौन स्थिति में बैठी कांग्रेस पार्टी को मानो संजीवनी मिल चुकी है, आपको बता दें कि गारंटी कार्ड पहुंचाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक अलग ही जोश नजर आ रहा है।

कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर लोगों को गारंटी कार्ड दे रहे हैं और उन्हें अपने घोषणा पत्र की जानकारी देकर सभी लोगों का समर्थन पाने की कोशिश कर रहे हैं।

भाजपा और मीडिया बैकफुट में

दरअसल पिछले 1 महीने में जो भी घटनाएं घटी हैं चाहे इलेक्टोरल बांड महाघोटाला हो, केजरीवाल की गिरफ्तारी हो, चीन द्वारा अरुणाचल व लद्दाख में कब्जा करना हो या फिर लद्दाख में सोनम वांगचुक का 21 दिन का अनशन हो, इन सभी घटनाओं के कारण भारतीय मीडिया और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही बैकफुट पर नजर आ रहे हैं क्योंकि मीडिया इलैक्टरोल बान्ड जैसे महाघोटाले को छुपाता रहा और जब मामला सोशल मीडिया के माध्यम से उछल गया तो अलग-अलग तरह के झूठ दिखाकर मामले को दबाने की कोशिश में लगा रहा, वहीं भाजपा द्वारा लगातार लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जाना और झूठ फैलाकर लोगों को गुमराह करने का षडयंत्र अब जनता को समझ आ गया है।

तुम मुझे चंदा दो मैं तुम्हें धंधा दूंगा।

इस कारण वर्तमान में पार्टी का पट्टा पहने हुए व्यक्ति (अंधभक्त?) के अलावा सभी वोटर साइलेंट हो चुके हैं और ऐसा लग रहा है कि सारी नाराजगी अब ईवीएम पर निकालने का मन बना चुके है।

मोदी लहर अब समाप्ति की कगार पर?

जिस प्रकार साल 2014 के चुनाव से पहले मात्र 6 महीनों में अचानक से मोदी का जलवा इतना जबरदस्त चल गया कि चुनाव परिणामों में कांग्रेस का सूपड़ा ही साफ़ हो गया था और मोदी का मैजिक बढ़ता ही गया था, पिछले 10 सालों में वो मीडिया का सहारा लेकर अपनी लहर बरकरार रख पाने में सफल भी रहे थे लेकिन धीरे-धीरे सच सामने आते ही नरेन्द्र मोदी नाम का गुब्बारा अब सिकुड़ते हुए नजर आ रहा है, धीरे-धीरे अब लोग उनके झूठ और मीडिया की चालाकी समझने लग गए हैं कुछ लोग तो यहां तक कह दे रहे हैं कि चाइनीज़ सामान की और मोदीजी के जुबान की कोई गारंटी नहीं है

इसी का फायदा उठाने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है उसके सभी कार्यकर्ता पूरे तन मन और धन से गांव-गांव जाकर लोगों को अपनी योजनाएं और पिछले 10 साल में मोदी द्वारा किए गए झूठे वादों की याद दिला रहे हैं, लोगों को बता रहे हैं कि अग्निवीर योजना लाकर मोदी सरकार ने युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है, सरकारी विभागों को ठेकेदारों के हवाले कर उन नौकरीयों को भी खत्म कर दिया है, पेपर लीक, अंकिता भण्डारी हत्याकांड के साथ-साथ ये भी बता रहे हैं कि देखो किस तरह महंगाई कम करने के नाम पर आई हुई भाजपा सरकार ने सत्ता पाने के बाद महंगाई को चार गुना बढ़ा दिया जिसमें पेट्रोल, डीजल, तेल, सब्जीयां, दूध, आटा, गैस सब महंगा कर दिया है।

साथ ही बता रहे हैं कि हमारी सरकार आयी तो हम अग्निवीर योजना को समाप्त कर आर्मी में भर्ती की पूरानी सामान्य प्रक्रिया को लागू कराएंगे, केंद्र सरकार में 30 लाख रिक्त पदों पर भर्ती कराएंगे, हर गांव में एक महिला को अधिकार मैत्री के रुप में नियुक्त करेंगे, गरीब महिलाओं को 1 लाख सालाना देंगे, शिक्षा फ्री होगी आदि-आदि।

6 जून को होगा निर्णय कि जनता किसके साथ है

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को पूरा भरोसा है कि लोग उन पर विश्वास करेंगे और उनकी सरकार बनेगी इसी उम्मीद के साथ सभी कार्यकर्ता लगे हुए हैं, अब देखना यही होगा कि उनकी मेहनत सफल होती है या फिर मोदी मैजिक उनके सपनों पर पानी फेरकर जाता है।

 

अबकी बार 400 पार या 180 से कम में काम तमाम?

भाजपा का नारा है कि अबकी बार 400 बार लेकिन कांग्रेस का कहना है कि भाजपा डरी हुई है वह 180 सीटों से ज्यादा नहीं ला पाएगी दोनों का कॉन्फिडेंस चरम पर है, दोनों को लग  रहा है कि लोग उन पर भरोसा करेंगे और उनके द्वारा की गई भविष्यवाणी अबकी बार 400 पर या अबकी बार 180 से काम में काम तमाम को साकार करेंगे।

 

***************************************

इन खबरों को भी पढें 👉

मोदी के भरौसे अजय टम्टा, अबकी बार हो न जाए काम-तमाम 

इलैक्टोरल बान्ड का महाघोटाला 

टनकपुर-बागेश्वर रेललाइन को लेकर प्रदीप टम्टा का हमला

 

error: थोड़ी लिखने की मेहनत भी कर लो, खाली कापी पेस्ट के लेखक बन रहे हो!