Headline

टिकट न मिलने से आहत कांग्रेस नेता दीपक बलूटिया ने दिया इस्तीफा?

लोकसभा चुनाव अपडेट

टिकट न मिलने से आहत कांग्रेस नेता दीपक बलूटिया ने दिया इस्तीफा? 

लोकसभा चुनावों में सदस्यता ग्रहण करने और इस्तीफा देने की प्रक्रिया जोर पकड़ चुकी है।
खबर आ रही है कि नैनीताल लोकसभा से उम्मीदवार न बनाए जाने से आहत कांग्रेस के नेता, पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी जी के भतीजे दीपक बलूटिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

ये टिकट हुए कन्फर्म

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी में मंथन चल रहा था, सूत्रों के मुताबिक अल्मोड़ा में प्रदीप टम्टा और गढ़वाल में गणेश गोदयाल का टिकट तो लगभग फाइनल हो चुका है, वहीं नैनीताल लोकसभा में रंजीत रावत का नाम आगे चल रहा है, बताया जा रहा है कि इसी बात से आहत होकर कांग्रेस पार्टी के नेता दीपक बलूटिया ने पार्टी से ही इस्तीफा दे दिया है।

आपको बता दें कि दीपक बलूटिया को पहले हल्द्वानी से विधानसभा की उम्मीदवारी के लिए दावा कर चुके थे लेकिन उस समय सुमित हृदयेश को टिकट दे दिया था, इस बार लोकसभा की दावेदारी कर रहे थे लेकिन बताया जा रहा है कि टिकट की दावेदारी में खुद को पिछड़ता देख पार्टी से ही इस्तीफा दे दिया है, हालांकि उन्होंने इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की है पर खबरों की मानें तो उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया गया है।

चुनाव संपन्न होने तक दल-बदल और पार्टी से इस्तीफ़ा और सदस्यता ग्रहण करने की घटनाएं आती ही रहेंगी।

***************************************

इन खबरों को भी पढ़े

घोटाला 👉 इलैक्टरोल बान्ड पर भाजपा घेरे में 

कुमाऊँनी होली के गीतों का आनंद उठाइए। 

खतरे में कौन? कांग्रेस या लोकतंत्र 

 

error: थोड़ी लिखने की मेहनत भी कर लो, खाली कापी पेस्ट के लेखक बन रहे हो!