सोमेश्वर घाटी ला रहा है पिता को समर्पित गाना
अक्सर हम सभी देखते आए हैं कि कुमाऊनी म्यूजिक इंडस्ट्री में गानों के नाम पर डांस वाले और प्रेम-प्रसंग दर्शाते हुए गानों पर ही फोकस किया जाता है, कभी कभार भजनों और पहाड़ की खूबसूरती को दर्शाने वाले गानों की बात अगर छोड़ दें तो अन्य सभी गायक और म्यूजिक चैनल डीजे गानों की स्पर्धा में लगे हुए हैं। सोमेश्वर घाटी
ऐसे में माता-पिता और भाई बहन जैसे पवित्र रिश्तों पर आधारित गाने बनाने का जिम्मा कुछ ही लोगों ने लिया है जिसमें सोमेश्वर क्षेत्र के प्रसिद्ध फेसबुक पेज सोमेश्वर घाटी उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल और संगीत के क्षेत्र में काम कर रहे उनके सहयोगियों ने पिता पर आधारित बेहतरीन कुमाऊनी गीत तैयार किया है।
इन लोगों की है महत्वपूर्ण भूमिका
गाने का टाइटल “बौज्यू – पिता को समर्पित” रखा गया है, इस खूबसूरत गाने को सोमेश्वर के गायक सुनील सिंह कैड़ा ने गाया है तथा संगीत दिया है सागर शर्मा ने।
इस गाने को सोमेश्वर के अमन भारती द्वारा फिल्माया गया है जिसमें डायरेक्शन किया है अनिल भट्ट जी ने।
वीडियो में अनिल भट्ट व (सोमेश्वर वाले) यूट्यूब चैनल की टीम ने अभिनय किया है।
इस गाने में आपको सोमेश्वर वैली विलेज होमस्टे, बद्रीनारायण मंदिर बयाला खालसा दियारी तथा सोमेश्वर मार्किट के दर्शन होंगे
इस गाने का आडियो प्रेरित सिद्धार्थ जी के सहयोग से बनाया गया है तथा वीडियो के लिए सोमेश्वर के प्रसिद्ध व्यवसायी नमन इलैक्ट्रानिक एवं इलेक्ट्रिकल्स का भरपूर सहयोग रहा।
इस गाने को सोमेश्वर घाटी यूट्यूब चैनल में शनिवार को रीलिज किया जाएगा।
आपको बता दें कि पिछले साल सोमेश्वर घाटी के बैनर तले बने ईजा को समर्पित गाने ने खूब वाहवाही लूटी थी।
सोमेश्वर घाटी youtube channel के लिए यहाँ क्लिक करें – CLICK HERE
बौज्यू (पिता को समर्पित कुमाऊनी गीत)
शनिवार को रीलिज किया जाएगा।
Label – Someshwar Ghati Present
Singer – Sunil Singh Kaira
Camera & Acting – Aman Bharti & Someshwar Wale Team
Audio Sponcerd By – Prerit Siddharth
Video Sponcerd By – Anil Rana ( Naman Electronics and Electricals )
CHANNEL – सोमेश्वर घाटी – उत्तराखंड
PAHAD.COM के FACEBOOK पेज को FOLLOW करें – CLICK HERE